सड़क हादसे में लोहाघाट के अधेड़ की मौत

चम्पावत(आरएनएस)।  लोहाघाट-खेतीखान मोटर मार्ग में कोलीढेक के पास सड़क हादसे में एक अधेड़ की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। एसओ लोहाघाट अशोक कुमार ने बताया कि गुरुवार रात बलवंत सिंह बिष्ट (61) पुत्र स्व.जोध सिंह बिष्ट निवासी कर्णकरायत अपनी कार डीएल 6 सीसी 1138 से कर्णकरायत की ओर जा रहे थे। कोलीढेक के पास कार अभियंत्रित होकर सड़क किनारे पैराफिट से टकरा गए। जिसमें बलवंत सिंह को गंभीर चोट आ गई। परिजन उपचार के लिए घायल बलवंत सिंह को उपजिला अस्पताल लोहाघाट लाए। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल चम्पावत रेफर किया। जहां उपचार के दौरान शुक्रवार सुबह अधेड़ ने दम तोड़ दिया। मृतक अपनी फिटनेस और सरल व्यवहार के लिए चर्चित था। उनकी मौत पर व्यापारियों व आम लोगों ने शोक जताया है।