पूर्व सीएम हरीश रावत के प्रतिनिधि रहे धामी भाजपा में शामिल

पिथौरागढ़(आरएनएस)। इस विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के प्रतिनिधि रहे जिला पंचायत सदस्य महेंद्र सिंह धामी ने बीजेपी कार्यालय में ब्लॉक प्रमुख धन सिंह धामी और भाजपा जिला उपाध्यक्ष महेंद्र बुदियाल, अध्यक्ष हरीश धामी, महेश गर्ब्याल की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई गई। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने समान नागरिक संहिता को पास कर नए आयाम तय किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली। भाजपा कार्यालय में धामी के साथ भूपाल बोहरा ने भी भाजपा की सदयस्ता ग्रहण की।