एसडीएम से शिकायत कर बीवी को मायके से वापस बुलाने की गुहार लगाई

काशीपुर। मायके से पत्नी को ना भेजे जाने से परेशान एक युवक ने एसडीएम से शिकायत कर बीवी को मायके से बुलाने की गुहार लगाई है।
नगर के मोहल्ला वार्ड नंबर छह केशवनगर निवासी जुनैद पुत्र मुन्ने की शादी जून 2020 में आशिया पुत्री हाजी सगीर अहमद निवासी नरपत नगर तहसील स्वार जिला रामपुर के साथ हुई थी। शादी के शुरुआत महीनों में जहां दोनों पति-पत्नी सुखी जीवन व्यतीत कर रहे थे कि सितंबर 2020 में की मायके पक्ष वालों ने अपनी लडक़ी को धोखे से घर बुला लिया व जुनैद को बुलाने जाने पर उसके साथ अपनी बेटी को भेजने से इंकार कर दिया। जुनैद ने बताया कि उसकी पत्नी उसके साथ आने पर रहने की इच्छुक है, लेकिन ससुराल वाले जोर-जबर्दस्ती कर उसको ना उसके साथ भेज रहे हैं। ना ही उससे कोई किसी तरह का संपर्क करने दे रहे हैं। शिकायती पत्र में जुनैद ने कहा है कि भविष्य में किसी भी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता वह उसके ससुराल वाले उस को दहेज व उत्पीडऩ के झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दे रहे हैं ।