कोटाबाग में विद्यार्थियों की ऑनलाइन काउंसिलिंग

नैनीताल। शासन के निर्देशानुसार एक बार फिर आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज कोटाबाग के परिषदीय परीक्षा 2020 में प्रतिभाग करने वाले 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों की ऑनलाइन काउंसिलिंग की गई। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में आत्मविश्वास जगाना था। ऑनलाइन काउंसिलिंग का उद्देश्य परीक्षार्थियों में परीक्षाफल के भय को कम करना, रिजल्ट के बाद उनमें आत्मविश्वास पैदा करना, कक्षा 10 के परीक्षार्थियों को उत्तीर्ण होने के बाद कक्षा 11 में संकाय चयन के बारे में जानकारी देना एवं 12 की परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद करियर्स के बारे में जानकारी देना था। कार्यक्रम के शुभारंभ में प्रधानाचार्य सुरेंद्र रौतेला ने विद्यार्थियों का मार्ग दर्शन करने के साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। ऑनलाइन काउंसिलिंग का आयोजन प्रवक्ता डॉ. भवतोष भट्ट ने किया। इससे पूर्व भी 25 जुलाई को काउंसिलिंग कराई गई थी। इस अवसर पर हरपाल सिंह, बीपी जोशी, रामानन्द प्रसाद, बीपी सिंह, डॉ. भावना सिंह, हेमलता जोशी, वीके सिह, प्रियंका साह, दीपा जोशी, सुनील कुमार, एसएस गुरुरानी आदि शिक्षकों ने परीक्षार्थियों की काउंसिलिंग की।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *