उत्तराखंड ने वुशू में जीते सात मेडल

देहरादून(आरएनएस)।   उत्तराखंड के वुशू खिलाड़ियों ने झारखंड में हुए फैडरेशन कप में सात मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। प्रदेश के खिलाड़ियों का अभी तक का यह सबसे बेहतर प्रदर्शन है। कोच रंजना ने बताया कि रांची में 22 से 26 फरवरी तक राष्ट्रीय फैडरेशन कप का आयोजन किया गया था। इसमें उत्तराखंड की शाही कुरेशी ने गोल्ड, ज्योती वर्मा ने सिल्वर और करण, सागर, दीपक, शुभम, पायल ने कांस्य पदक जीता। उन्होंने बताया कि वुशु खिलाड़ियों को हाल ही में परेड ग्राउंड देहरादून में अभ्यास के लिए हॉल मिला था। लगातार अभ्याय के चलते खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। फेडरेशन के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बाजवा, सचिव अनुज गुप्ता ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर हर्ष जताया है।