पुलिस पार्टी पर फायर झोंककर गंगा में कूदे हथियारों के सौदागर
हरिद्वार(आरएनएस)। असलहों की अवैध बिक्री करने वाले गैंग से पुलिस टीम ने खुद ग्राहक बनकर संपर्क किया। इस दौरान पुलिस ने एक किशोर को दबोच लिया जबकि उसके दो साथी पुलिस टीम पर दो राउंड फायरिंग कर भागते हुए गंगा की मुख्य धारा में कूद गए। गंगा से बाहर निकलते ही पुलिस टीम ने उन्हें भी दबोच लिया। पिछले कई दिन से सीआईयू को सूचना मिल रही थी कि शहर में एक गैंग असलहे बेच रहा है। इस पर शहर कोतवाली पुलिस और सीआईयू टीम ने ग्राहक बनकर असलहा बेच रहे युवकों से संपर्क साधा। शुक्रवार दोपहर ग्राहक बनी सीआईयू टीम ने युवकों को अवैध असलहों की डीलिंग के लिए मायादेवी पार्किंग में बुला लिया। एसआई पवन डिमरी की अगुवाई में पुलिस टीम ने मायादेवी पार्किंग में जाल बिछा लिया। कुछ ही देर में दो युवक अपने साथ एक किशोर को लेकर पहुंचे। पुलिस टीम ने डीलिंग शुरू करने के चंद मिनट बाद ही नाबालिग को दबोच लिया जबकि दो युवकों ने पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया।