17/02/2024
व्यावसायिक समीक्षा की नौकरी का झांसा देकर 2.16 लाख की साइबर ठगी
रुड़की(आरएनएस)। नौकरी का झांसा देकर साइबर ठग ने एक व्यक्ति से करीब 2.16 लाख की ठगी कर ली। पुलिस मुकदमा दर्ज कर साइबर ठग के नंबर ट्रेस कर रही है। ब्रह्मपुरी के पास एक कालोनी निवासी मोहित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्हें अज्ञात नंबर से कॉल आई थी। इसमें वर्क फ्रॉम होम का काम देने की पेशकश की थी। इस बीच उनसे बताया था कि रेस्टोरेंट और अन्य व्यावसायिक कार्यों की समीक्षा के लिए उन्हें पैसा दिया जाएगा। समीक्षा के लिए सौ रुपये भी मिलते थे।