14/02/2024
कालसी में पेड़ कटान की निविदा में धांधली का आरोप
देहरादून(आरएनएस)। प्रधान संगठन कालसी के पूर्व उपाध्यक्ष श्रीचंद तोमर ने नराया-फेडूलानी सड़क पर पेड़ कटान के लिए आमंत्रित की गई निविदा में धांधली का आरोप लगाया है। उन्होंने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि पीडब्यूडी ने विकासखंड कालसी के नराया-फेडूलानी सड़क पर करीब 60 लाख की लागत से पेड़ कटान को लेकर निविदा आमंत्रित की, यह निविदा तीन फरवरी को खोली गई, लेकिन विभाग ने यह काम अपने चहेते ठेकेदार को दिया है और सरकारी धन को ठिकाने लगाया गया है। आरोप लगाया कि पीडब्ल्यूडी और वन विभाग ने मिलकर यह कारनामा किया गया है। उन्होंने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है, चेताया कि यदि जांच कर कार्रवाई होती है तो न्यायालय की शरण में जाएंगे।