सड़क दुर्घटना में मौत का मामला दर्ज

हरिद्वार(आरएनएस)।   कोर्ट के आदेश पर एक महिला ने अपने पति की सड़क दुर्घटना में मौत होने का मामला दर्ज कराया है। सिडकुल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में गुड्डी पत्नी स्वर्गीय सुरेश कुमार निवासी बाजारी पट्टी बाजार बरवा रतनपुर खड्डा जिला खुशी नगर यूपी हाल निवासी पप्पू चौहान मार्केट रावली महदूद ने बताया कि वह अपने पति के साथ एक दिसंबर को मजदूरी कर घर वापस लौट रही थी। वह जैसे ही राजा बिस्कुट चौक के पास पहुंचे तब एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टककर मार दी। दुर्घटना में उसके पति की मौत हो गई। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


error: Share this page as it is...!!!!