राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के उद्घाटन मुकाबले में देहरादून बना विजेता
अल्मोड़ा। नगर में राज्य स्तरीय प्राइज मनी टेबल टेनिस प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन व विक्टोरिया क्लब की ओर से हेमवती नंदन बहुगुणा इंडोर स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि अरुण रौतेला, प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उद्घाटन मुकाबला देहरादून और चंपावत की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें देहरादून की टीम ने शानदार जीत दर्ज की। जबकि दूसरे मुकाबले में नैनीताल की टीम ने पिथौरागढ़ को परास्त कर अपना मुकाबला जीता। इस प्रतियोगिता में राज्य भर से नौ जिलों की टीमें हिस्सा ले रही है। अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी, देहरादून, अल्मोड़ा-ए, अल्मोड़ा-बी की टीमें शामिल हैं। इस अवसर पर प्रकाश जोशी, बीएस मनकोटी, संजीव शर्मा, हरेंद्र प्रसाद, गिरीश उप्रेती, हिमांशु पेटशाली, सुमित साह, साकेत, अखिल रतन, एलएम जोशी, विक्रम साह, मनोज सिंह पवार आदि मौजूद रहे।