
रुडकी। सीओ निहारिका सेमवाल ने कोतवाली परिसर में ग्राम चौकीदारों की बैठक ली। कहा कि अगर चौकीदार सतर्क रहकर हर घटना की सूचना पुलिस को दें, तो कई घटनाओं को होने से पहले रोकना संभव है।
इसके साथ ही घटना होने पर पुलिस को समय से सूचना मिले, तो अपराध में शामिल लोगों को पकड़ना भी आसान होगा। उन्होंने गांव में पुरानी रंजिश के मामलों के अलावा 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर गांव के हालात की जानकारी हल्के के दरोगा या बीट के सिपाही को देने की हिदायत भी चौकीदारों को दी।
इसके बाद सीओ निहारिका, चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक एसपी सिंह और निर्बल, निर्धन विधिक सहायता समिति के अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने चौकीदारों को कंबल बांटे। इस दौरान दरोगा मनोज नौटियाल, लोकपाल परमार, अंशुल अग्रवाल, रंजीत नौटियाल, एकता ममगाई, भूपेंद्र कुमार, मनोज मलिक और कर्म सिंह चौहान मौजूद रहे।
