11/01/2024
अवैध रूप से पशु ले जा रही गाड़ी पकड़ी

पिथौरागढ़(आरएनएस)। पुलिस ने यहां एक पिकप जीप में भरकर ले जाई जा रही घायल भैंसों का मेडिकल कराया। मामले में आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। जाजरदेवल पुलिस टीम के अपर उप निरीक्षक सुरेश ढेक, हेड कांस्टेबल पंकज भण्डारी ने सल्मोड़ा बैरियर पर चैकिंग के दौरान एक पिकप वाहन को रोककर उसे चैक किया। वाहन के अंदर वाहन चालक भूपेन्द्र सिंह बोरा निवासी दुरलेख, जौरासी थाना अस्कोट दो भैसों को ला रहा था। दोनों भैसों के शरीर पर चोटों के निशान थे। दोनों के घायल होने पर पुलिस ने मौके पर पशु चिकित्साधिकारी को बुलाया। पशुओं का मेडीकल कराया गया। पुलिस टीम ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया। पकड़े गये व्यक्ति के विरूद्ध थाना जाजरदेवल में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।