
देहरादून(आरएनएस) खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि लोहाघाट में जल्द ही राज्य के पहले बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना होगी। इस कॉलेज के लिए भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी हो गई है और जल्द मुख्यमंत्री धामी के द्वारा भूमि पूजन किया जाएगा। बुधवार को मीडिया को जारी बयान में खेल मंत्री ने कहा कि लोहाघाट में बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना से छात्राओं की खेल प्रतिभा निखरेगी और राज्य में खेल सुविधाओं का विकास होगा। उन्होंने कहा कि इस कॉलेज में सरकार की ओर से सभी उच्चस्तरीय खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस कॉलेज की स्थापना देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज की तर्ज पर की जा रही है। यहां पर खेल सुविधाओं के साथ ही बेटियों के लिए आवासीय सुविधा भी होगी। उन्होंने कहा कि राज्य में खेल सुविधाओं के विकास के लिए सरकार गंभीर प्रयास कर रही है।




