04/01/2024
आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए पांच दिन का अवकाश
रुद्रपुर(आरएनएस)। जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने जनपद में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए 5 से 9 जनवरी तक पांच दिन का शीत ऋतु अवकाश घोषित किया है। उन्होंने कहा कि अवकाश अवधि में क्षेत्रीय सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा विभागीय कार्यों व सूचना एमपीआर, नन्दा गौरा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का कार्य यथावत किया जाएगा।