सब जूनियर नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए ट्रायल सात जनवरी से

हरिद्वार(आरएनएस)।  सब जूनियर नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप रुद्रपुर, यूएसनगर में होगी। उत्तराखंड की सब जूनियर बालक-बालिका टीम के लिए ट्रायल सात जनवरी को एसडी इंटर कॉलेज कनखल के खेल मैदान पर होगा। जिला टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएट हरिद्वार के सचिव भारत भूषण ने बताया कि सब जूनियर नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन होना है। आधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र और सौ रुपये पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा। बताया कि नेशनल एथलेटिक चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए जनपद के एथलीट बालक-बालिका एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करने के बाद यूआईडी नंबर लें। बिना यूआईडी नंबर के खिलाड़ी चैंपियनशिप में भाग नहीं ले पाएंगे।