पंद्रह दिनों में समस्या का समाधान नहीं तो होगी कार्रवाई

रुड़की(आरएनएस)। उप जिलाधिकारी ने मोलना गांव में जल जीवन मिशन के तहत बन रही पानी की टंकी का निरीक्षण किया। उन्होनें घरों में कनेक्शन करने, टूटी सड़कों की मरम्मत करने के साथ साथ लीकेज की समस्या को दुरुस्त करने के लिए 15 दिन का समय दिया। शुकवार को उप जिलाअधिकारी जितेंद्र कुमार ने ग्रामीणों की शिकायत के चलते मौलाना गांव में बनाई गई टंकी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिन लोगों के पानी के कनेक्शन नहीं हुए ,उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने, गांव की सड़क को दुरुस्त करने व अन्य समस्याओं को जल्द पूरा करने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। कुछ दिनों पहले भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने भी अधिकारियों को जल्द समस्या के समाधान के लिए निर्देशित किया था। अब उप जिलाअधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर जल्द से जल्द कार्य पुरा करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही 15 दिन से अधिक का समय लगने पर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की बात भी कही।


error: Share this page as it is...!!!!