किच्छा में 200 लीटर कच्ची शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

रुद्रपुर(आरएनएस)।  पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए 200 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। अभियान के दौरान पुलिस ने शराब बनाने की एक भट्टी को ध्वस्त करते हुए तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया। रविवार को कलकत्ता पुलिस चौकी इंचार्ज दिनेश चंद्र भट्ट ने प्राग फार्म लक्ष्मीपुर में अवैध शराब बनाने की एक भट्टी को ध्वस्त करते हुए मौके से 65 लीटर कच्ची शराब बरामद की। जबकि आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गया। आरोपी की पहचान जसवीर सिंह पुत्र करनैल सिह निवासी ग्राम शहदौरा थाना पुलभट्टा के रूप में हुई। वहीं अभियान को आगे बढ़ाते हुए एसआई मनोज कुमार ने पुलिस कर्मियों के साथ मोहल्ला हाथीखाना में एक व्यक्ति को कच्ची शराब बेचते हुए पकड़ा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 28 लीटर कच्ची शराब बरामद की। आरोपी ने अपना नाम राजपाल उर्फ मझला पुत्र मिश्री लाल निवासी हाथीखाना मोहल्ला वार्ड 17 किच्छा बताया। जबकि वार्ड 17 में सूरज पुत्र पप्पू निवासी वार्ड 17 हाथीखाना किच्छा को 37 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। ग्राम लालपुर में लालपुर पुलिस चौकी इंचार्ज सतीश कुमार शर्मा ने मेहराया रोड पर एक व्यक्ति को कच्ची शराब ले जाते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 70 लीटर कच्ची शराब बरामद की। आरोपी ने अपना नाम नरेन्द्र सिंह पुत्र बचन सिंह निवासी गुरुद्वारा वाली गली लालपुर बताया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।