आक्रोशित कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

पौड़ी(आरएनएस)। मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसिएशन ने डीएम कार्यालय के बाहर 21 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना देकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित कर्मचारियों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान कर्मचारियों ने प्रशासन के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर जल्द ही समस्याएं हल करने की मांग उठाई। गुरुवार को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मिनिस्ट्रीय कर्मचारियों ने डीएम कार्यालय के बाहर धरना दिया। इस दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि अपर मुख्य सचिव व मुख्य सचिव स्तर पर मांगों पर सहमति बनने के बाद भी शासनादेश जारी नहीं किए जा रहे हैं। जिससे कर्मचारियों में आक्रोश बना हुआ है। कर्मचारियों ने मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के वर्तमान कुल स्वीकृत 6 प्रतिशत पदों में से 3 प्रतिशत पदों को उच्चीकृत कर उपनिदेशक प्रशासक, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी समूह ख के राजपत्रित पद का गजट नोटिफिकेशन करने सहित 21 सूत्रीय मांगों को जल्द हल करने की मांग उठाई। कर्मचारियों ने कहा कि जल्द ही मांगे हल नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रेवती नंदन डंगवाल, महामंत्री संजय नेगी, मंडलीय अध्यक्ष सीताराम पोखरियाल, दीपक नेगी, निर्मला थापा, कविता, सुभाषचंद्र चमोली, राजेंद्र सिंह बिष्ट, प्रदीप सिंह नेगी, राहुल, दिगंबर रावत, भारती सेमवाल, कामिनी रावत, कपित, सुधीर, सूरज पाल, राजेंद्र आदि शामिल थे।