कार खाई में गिरी, दो युवकों की मौत

पौड़ी(आरएनएस)।  थलीसैंण थानाक्षेत्र के भंडेली गांव के पास एक कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार पौड़ी से थलीसैंण के भंडेली गांव जा रही थी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पीएम को लिए अस्पताल भेज दिया है। थलीसैंण के थाना प्रभारी सुनील पंवार ने बताया कि पौड़ी से भंडेली गांव जा रही एक कार बालना गदेरे के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। भंडेली के ग्राम प्रहरी दिलीप सिंह ने स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी। बताया कि कार सड़क से करीब 150 मीटर नीचे खाई में गिरी है। बताया कि कार में दो लोग सवार थे। पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू कर दोंनों युवकों को बाहर निकाला। जहां 108 आपातकालीन सेवा में तैनात डाक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों का पंचायतनामा भर उन्हें पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया। बताया कि मृतकों की पहचान थलीसैंण के सेरा जसपुर गांव निवासी अंकित नेगी (23) पुत्र वीर सिंह व सौकियानी जसपुर निवासी पंकज सिंह (21) पुत्र श्याम सिंह के रूप में हुई है। बताया कि दुर्घटना की जांच भी शुरू कर दी गई है।

शेयर करें..