एटीएम बदलकर धोखाधड़ी करने वालों को पकड़ा

कोटद्वार(आरएनएस)।  कोतवाली पुलिस ने लोगों के एटीएम बदलकर धोखाधड़ी करने वाले दो अंतर्राज्यीय ठगों को 24 घण्टे के भीतर दबोचने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को रमेश चन्द्र पुत्र स्व. मोहन लाल, निवासी खूनीबड ने कोतवाली पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि वे कुछ दिन पहले एसबीआई के देवी मन्दिर रोड स्थित एटीएम से पैसे निकालने गये थे, जहां अज्ञात व्यक्तियों ने एटीएम की अदला बदली कर वादी खाते से 44,000 रुपये निकाल लिए। शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देश पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक जया बलोनी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी विभव सैनी के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक मनिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित टीम ने अथक प्रयास कर शनिवार को आरोपी आशु चौहान, पुत्र स्व. श्याम लाल, निवासी मोहनपुर मिलाप नगर, थाना सिविल लाईन रुड़की, जनपद हरिद्वार और रविन्द्र कुमार पुत्र स्व. रकम सिंह, निवासी ग्राम पान्तोपुरा, थाना झिंझाना, जनपद शामली उ.प्र., हाल पता- आशा प्रजापति शिव बिहार कालोनी बहादराबाद थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार को बीईएल रोड़ से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। आरोपियों से नगद 35,000 रु. और कई बैंकों के एटीएम सहित एक मोटर साइकिल भी बरामद की गई। गिरफ्तारशुदा आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!