महिला की हत्या कर शव जंगल में फेंका

हरिद्वार। चंडीदेवी पैदल मार्ग से सटे जंगल में महिला की हत्या कर दी गई। गला दबाकर हत्याकांड को अंजाम देने की बात प्रथम दृष्टया सामने आई है। महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र करने के बाद जांच शुरू कर दी है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जल्द हत्याकांड के खुलासे के निर्देश दिए।
गुरुवार सुबह स्थानीय पुलिस को सूचना मिली कि चंडीदेवी रोपवे से चंद कदम पहले जाने वाले पैदल मार्ग से सटे जंगल में एक महिला का शव पड़ा है। सूचना मिलने पर सीओ जूही मनराल, एसओ नितेश शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे। करीब 30-35 वर्षीय महिला का शव पड़ा था, उसके गले में उसी के ही दुपट्टे का फंदा बुरी तरह कसा हुआ था। पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में साफ हुआ कि गला दबाकर महिला की हत्या की गई है। शव एक दिन पुराना प्रतीत हो रहा था। महिला ने काले रंग का सूट पहना हुआ है और क्रीम रंग की स्वेटर पहनी हुई है। पुलिस ने आसपास के लोगों को बुलाकर शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर अधीनस्थों से घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद जल्द हत्याकांड के खुलासे के निर्देश दिए। एसएसपी ने बताया कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी।