नोटबंदी ने पहुंचाई आजीविका पर करारी चोट :  यशपाल

देहरादून(आरएनएस)। नेता विपक्ष यशपाल आर्य ने कहा है कि 2016 में गई नोटबंदी ने भारत की अर्थव्यवस्था और आजीविका पर करारी चोट पहुंचाई। जनता अब भी इस अविवेकपूर्ण फैसले का दंश झेल रही है। नोटबंदी की वर्षगांठ पर जारी बयान में आर्य ने कहा कि नोटबंदी के इतने साल बाद भी इसके जवाब अब तक नहीं मिले हैं। केंद्र सरकार के इस गलत फैसले से लाखों छोटे व्यवसाय हमेशा के लिए बंद हो गए। यही नहीं करोड़ों लोगों को अपनी नौकरियां गंवानी पड़ी। नोटबंदी ने गृहणियों की सावधानीपूर्वक एकत्र की गई बचत को एक झटके में खत्म कर दिया, इस फैसले के बाद कई लोगों को अपनी ही जमा पूंजी प्राप्त करने के लिए लाइन में लगकर जान गवांनी पड़ी। आर्य ने कहा कि केंद्र सरकार को जवाब देना चाहिए कि इस फैसले से कितना काला धन समाप्त हुआ? साथ ही आंतकवाद और नक्सली हिंसा पर कितनी कमी आई? आर्य ने कहा कि आरबीआई का आंकड़ा बताता है कि 500 मूल्यवर्ग के नकली नोटों में 14 प्रतिशत वृद्धि हुई है। अब दो हजार का नोट लाने से काला धन और बढ़ गया है। इस तरह इस फैसले से फायदे के बजाय नुकसान हीं हुआ है।