पॉक्सो का फरार आरोपी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार

रुड़की(आरएनएस)। किशोरी के अपहरण के आरोपी को पुलिस ने रेलवे स्टेशन से दबोच लिया। किशोरी को पुलिस पहले ही बरामद कर चुकी है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। जिला संभल के बहजोई थाना क्षेत्र के राजा का मंझोला गांव निवासी हकम सिंह पुत्र कल्लू काफी दिनों से लक्सर में रहकर काम करता था। 30 अगस्त में वह पड़ोसी परिवार की किशोरी को लेकर फरार हो गया था। दो दिन बाद किशोरी के पिता ने कोतवाली में तहरीर दी थी। पुलिस पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही थी। काफी दिन बाद पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया था लेकिन आरोपी हत्थे नहीं चढ़ सका था।