पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने किया कुमाऊंनी एल्बम रिलीज

अल्मोड़ा। कुमाऊंनी गीतों की एल्बम मुरूली बाजली को आज पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने अपने कैम्प कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में रिलीज किया। इस कुमाऊंनी एल्बम की गायिका रीना मेहता, निर्माता निर्देशक रमेश मेहता के द्वारा पूर्व दर्जा मंत्री से अपनी कुमाऊंनी एल्बम की रिलीज करवाई। एल्बम की गायिका एवं निर्माता/निर्देशक ने संयुक्त रूप से कहा कि कर्नाटक के द्वारा इस कुमाऊंनी एल्बम की रिलीज करवाने से वे काफी उत्साहित तथा प्रफुल्लित है। उन्होंने कहा कि बिट्टू कर्नाटक जैसे रामलीला के मझे हुए कलाकार द्वारा उनकी इस पहाड़ी एल्बम की रिलीजिंग पूरी यूनिट के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के द्वारा कोरोनाकाल में वृहद स्तर पर की गई लोगों की मदद आज भी लोगों के जेहन में जिन्दा है। हमारी सांस्कृतिक विरासत रामलीला को आज जिस तरह से बिट्टू कर्नाटक आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं वह वास्तव में अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि आज कर्नाटक खोला की रामलीला को देश ही नहीं वरन विदेशों में भी प्रसिद्धि दिलाने का पूरा श्रेय कर्नाटक को जाता है। रावण के चरित्र का जीवन्त अभिनय करने वाले रामलीला के ऐसे दिग्गज कलाकार के द्वारा हमारी कुमाऊंनी एल्बम को रिलीज करना हम सभी कलाकारों के लिए गर्व की बात है। विदित हो कि कुमाऊंनी एल्बमों के निर्माता निर्देशक रमेश मेहता के द्वारा अभी तक कुमाऊंनी गीतों के पांच से अधिक एल्बमों का निर्माण किया गया है जो कि काफी प्रसिद्ध रही है।खास बात यह है कि उनकी एल्बम में हमेशा स्थानीय कलाकारों को तराशकर अभिनय का मौका दिया जाता है जहां से वे अपनी प्रतिभा को निखार सके तथा नयी प्रतिभाओं को एक मंच मिल सके। विदित हो कि रीना मेहता के द्वारा गाये गये कुमाऊंनी गीतों में पहला भजन कोटगाड़ी माता गाया गया जो न्याय की देवी पर आधारित था। इसके बाद त्यर हुड़की बाजो झोड़ा चांचड़ी गाया गया। उनके द्वारा नाग ईस्ट देवता पर आधारित गाया गया भजन जय जय पिंगली नागा भी काफी हिट रहा। उनके द्वारा पहाड़ की बहुत बड़ी समस्या शराब पर दाज्यू ना पियो शराबा एल्बम बनाई गयी जो काफी लोकप्रिय रही। उनकी आज रिलीज एल्बम मुरूली बाजली में मुख्य भूमिका में प्रियंका बिष्ट, माही, रिया, पूजा, गुड्डी, महिमा आदि ने अभिनय किया है। आज कुमाऊंनी एल्बम की रिलीज पर एल्बम की पूरी यूनिट सहित कमलेश कर्नाटक, देवेन्द्र कर्नाटक, हेम जोशी, रोहित शैली आदि उपस्थित रहे। एल्बम रिलीज के बाद कर्नाटक ने कहा कि ऐसे बच्चे जो अभिनय के क्षेत्र में आगे आना चाहते हैं और संसाधनों की कमी से आगे नहीं बढ़ पाते ऐसे बच्चों को अभिनय के क्षेत्र में, कला के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए वे तत्पर है। ऐसे बच्चे उनसे सम्पर्क कर सकते हैं वे ऐसे प्रतिभावान बच्चों की मदद के लिए सदैव उपस्थित हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाना हम सबकी जिम्मेदारी है और हमारा नैतिक कर्तव्य भी है।