पंचायतों के लिए बनेगा कूड़ा मुक्त ऐप: महाराज

देहरादून। पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज ने लोनिवि की तर्ज पर पंचायतों को कूड़ा मुक्त करने के लिए ऐप बनाने निर्देश दिए। सोमवार को पंचायतीराज निदेशालय में हुई समीक्षा बैठक में महाराज ने कहा कि हरिद्वार भ्रमण के दौरान उन्हें कहीं भी सफाई नजर नहीं आई। उन्होंने इसे निराशाजनक बताते हुए कड़ी नाराजगी भी जताई। कहा कि विभाग लोनिवि की तर्ज पर ऐप बनाए। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं भी कूड़ा होने की दशा में उसकी सूचना फोटो के माध्यम से विभाग तक पहुंच सके और कूड़े का निस्तारण किया जा सके। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को औचक निरीक्षण करने और साफ-सफाई में ढिलाई बरतने वाले अफसरों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। विभाग में कर्मचारियों के कम पद होने के कारण कार्यों में तेजी न आने पर जल्द विभागीय ढांचे का पुनर्गठन को प्रस्ताव बनाने को कहा। कहा कि 15 वें वित्त आयोग में आवंटित बजट के सापेक्ष खर्च बढ़ाया जाए। कम खर्च के कारण केंद्र ने बड़ी मुश्किल से दूसरी किश्त दी। भविष्य में ऐसी स्थिति पैदा होने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जल जीवन मिशन में पंचायतों में नए स्रोत टैब किए गए हैं या नहीं, यह भी सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में सचिव नितेश कुमार झा, अपर सचिव ओमकार सिंह, निदेशक आनन्द स्वरूप मौजूद रहे।
महाराज ने कहा कि ब्लॉकों की कई ग्राम पंचायतें सड़कों के मामले में बेहतर स्थिति में हैं। रोड कनेक्टिविटी के मामले में ग्राम पंचायतें अब ब्लॉक के नजदीक आ गई हैं। अब पंचायत प्रतिनिधियों को ब्लॉक में मूवमेंट को लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। ऐसे में ब्लॉक का नए सिरे से परिसीमन किए जाने को परिसीमन आयोग गठित किए जाने का प्रस्ताव तैयार किया जाए।
महाराज ने कहा कि पंचायतों में ऑनलाइन लेन देने सुनिश्चित किए जाने को सभी पंचायतों में क्यूआर कोड लगाए जाएंगे। पंचायत भवनों का निर्माण तय मानकों के अनुरूप ही किया जाए। भविष्य में बनने वाले पंचायत भवनों के निर्माण में गुणवत्ता की जांच के भी निर्देश दिए। कहा कि जिला पंचायतों में जेई के स्वीकृत पदों के सापेक्ष तैनात और खाली पदों का ब्यौरा तैयार कर उपलब्ध कराए जाए।