मसूरी में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी से जाम लगा

देहरादून। मसूरी में पर्यटकों की संख्या में भारी बढ़ोतरी होने से शुक्रवार को लंढोर जाने वाले मार्ग के साथ ही माल रोड और मसूरी-देहरादून मार्ग पर जाम की स्थिति रही। इससे पर्यटकों के साथ ही स्थानीय निवासियों को भारी असुविधाओ का सामना करना पड़ा। इस दौरान पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खोलकर मार्ग को सुचारु किया। वही माल रोड के साथ ही पर्यटक स्थलों पर सुबह से ही पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ जुटी रही। हालांकि शाम चार बजे बाद बारिश होने की वजह से माल रोड पर काफी कम लोग नजर आए। इधर, दिनभर केंपटी फॉल में काफी भीड़ रही। शाम के समय मसूरी देहरादून मार्ग पर किताब घर से लेकर गैस गोदाम तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। वही कैंपटी से मसूरी आने वाले वाहनों के कारण जीरो पॉइंट के समीप जाम लग गया। होटलों में भी 70 से 80 तक बुकिंग रही। इस बारे में मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को अधिकांश होटलों में 70 से 80 फ़ीसदी तक बुकिंग हो गई है वह वीक एंड पर मसूरी पैक रहेगी। उन्होंने बताया कि वीक एंड को छोड़कर अन्य दिनों में काफी कम बुकिंग मिल रही है।