अधिशासी अभियंता मातहतों के साथ फील्ड विजिट करें: डीएम

हल्द्वानी। डीएम नैनीताल ने अधिशासी अभियंता (ईई) जलनिगम व जलसंस्थान को योजनाओं के स्थलीय निरीक्षण के निर्देश दिए। शुक्रवार को कैंप कार्यालय में डीएम ने जल जीवन मिशन के कार्यों को लेकर बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ईई स्वयं व अपने अधीनस्थ ऐई व जेई के स्थलीय निरीक्षण की मॉनिटरिंग करें। साथ ही पानी की टेंकों की सफाई के निर्देश दिए। अधीक्षण अभियंता जल जीवन मिशन विशाल सक्सेना ने बताया कि जिले में करीब 934 करोड़ धनराशि की लागत से कुल 989 योजनाओं पर कार्य होना है। जिसमें से 981 योजनाओं के टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। 8 योजनाओें के टेंडर प्रक्रिया तकनीकी कारणों से आवंटित नहीं हो पाई है। डीएम ने संबंधित अधिशासी अभियंता को जल्द समस्या निस्तारित कर टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को कॉलेज स्कूलों में पानी की समस्या को प्राथमिकता के साथ हल करने को कहा है।