24/06/2023
बाइक-टेंपो की भिड़ंत में बाइक सवार की मौत

हल्द्वानी। ग्राम हिम्मतपुर डोडियाल में आमने सामने की टेम्पो व बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार एक कि मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया। ग्राम साँवल्दै निवासी रवि उम्र 26 साल पुत्र महिपाल और प्रदीप उम्र 29 साल पुत्र मोहनराम बाइक संख्या यूके19ए2213 से रामनगर की ओर जा रहे थे। रामनगर से साँवल्दै को आ रहे सवारी टेंपो की आमने सामने भिड़ंत हो गयी। सूचना मिलने पर ज्येष्ठ उप ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने मौके पर पहुँचकर दोनों को रामनगर पहुचाया। जहां प्रदीप की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि रवि की हालत चिंताजनक होने पर उसको हॉयर सेंटर रैफर कर दिया।