तीन मोबाइल झपटमार गिरफ्तार

हरिद्वार। बहादराबाद पुलिस ने मोबाइल फोन छीनने वाले तीन युवकों को बहादराबाद कांवड़ पटरी से गिरफ्तार किया है। युवकों के पास से छीना गया मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को बरामद किया है। घटना मंगलवार दोपहर की थी। जब पुष्पेंद्र प्रताप सिंह बहादराबाद में पैदल मोबाइल पर बात करते हुए जा रहे थे। उसी समय तीन युवक बाइक से आए और झपट्टा मारकर मोबाइल फोन छीन ले गए। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और चौक चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकाली। पुलिस कांवड़ पटरी मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। उसी समय बाइक सवार तीन युवक आए और पुलिस को देखकर वापस लौटने लगे। शक होने पर पुलिस ने उन्हें कुछ दूरी पर जाकर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से फोन बरामद हुआ। पूछताछ में पता चला कि युवकों ने मोबाइल फोन लूटा था। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि सुमित कुमार पुत्र सत्यपाल निवासी ग्राम नैतवाल सदाबाद कोतवाली लक्सर, विपिन कुमार पुत्र फूल सिंह और महकार पुत्र बल सिंह निवासीगण रावली महदूद को मेडिकल जांच के बाद कोर्ट से जेल भेज दिया है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!