पबजी गेम खेलने से रोकने पर घर से भागा किशोर

रुड़की। पबजी खेलने की लत के कारण घर से फरार हुए किशोर को पुलिस ने दिल्ली से बरामद कर परिजनों के सपुर्द कर दिया। इससे परिजनों ने राहत की सांस ली है। थाना प्रभारी जहांगीर अली ने बताया कि मूलरूप से मध्य प्रदेश और हाल निवासी अब्दाल साहब बस्ती पिरान कलियर ने थाने पर आकर सूचना दी कि उसका सोलह साल का पुत्र 19 अप्रैल को घर से अचानक लापता हो गया। किशोर के पिता ने बताया कि उसका पुत्र को पबजी गेम खेलने की लत थी। रातभर वह पबजी गेम खेलता था। उसे पबजी खेलने से रोका तो वह घर से चला गया। पुलिस ने किशोर के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर किशोर की तलाश शुरू कर दी। एसआई नवीन नेगी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से मंगलवार को किशोर को दिल्ली चांदनी महल कटरा खवासपुरा से सकुशल बरामद कर लिया। परिजनों को थाने बुलवाकर किशोर को उनके सुपुर्द किया गया।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!