सड़क हादसे में घायल ऑटो चालक की उपचार के दौरान हुई मौत

हरिद्वार। सड़क हादसे में घायल हुए ज्वालापुर के ऑटो चालक की देहरादून के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। कार चालक की हालत भी नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार व ऑटो कब्जे में ले लिए हैं। तीन दिन पहले ज्वालापुर में सेक्टर टू बैरियर के पास आधी रात एक कार व ऑटो में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार व ऑटो के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया था। देहरादून के महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती ऑटो चालक फुरकान निवासी मोहल्ला कैथवाड़ा ज्वालापुर की सोमवार को मौत हो गई। देहरादून में ही पोस्टमार्टम के बाद शव को ज्वालापुर लाया गया। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है। दोनों वाहनों को कब्जे में लिया गया है।