31/03/2023
मोबाइल फोन टॉवर में लगी आग से अफरा तफरी

हरिद्वार। रानीपुर क्षेत्र के एक मोबाइल टॉवर में अचानक से आग लग गई। आसपास रहने वालों में हड़कंप मच गया। तत्काल इसकी सूचना फायर कर्मियों को दी गई। मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है। भेल सेक्टर एक से सटी टिबड़ी में लगे मोबाइल टॉवर में गुरुवार देर रात आग लगी थी। फायर कर्मियों ने तुरंत ही लाइनमैन को बुलाकर विद्युत आपूर्ति बंद कराई। जिसके बाद रेत डालकर आग को बुझाया गया। एफएसओ प्रताप सिंह राणा ने बताया कि आग लगने से बिजली का मीटर पूरी तरह से जल गया है। आग लगने की वजह साफ नहीं हो सकी है। इसकी जांच की जा रही है।