9 सूत्रीय मांगों के समर्थन में पूर्व विधायक मनोज तिवारी से मिले एनएचएम संविदा कर्मचारी
अल्मोड़ा। एनएचएम के संविदा कर्मचारियों ने आज अल्मोड़ा में पूर्व विधायक मनोज तिवारी से मुलाकात की। एनएचएम संविदा कर्मचारी अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले काफी दिनों से काली पट्टी बांधकर विरोध दर्शा रहे हैं। एनएचएम संविदा कर्मचारी सरकार से अपनी मांगें रख चुके हैं। बता दें कि एनएचएम के कर्मचारियों का कहना है कि हम काफी लंबे समय विगत 16 वर्षों से फील्ड में काम कर रहे हैं और समान पद और समान वेतन हमारी मुख्य मांग है, इसके अतिरिक्त मिशन निदेशक भारत सरकार के 18 दिसंबर 2018 के लॉयल्टी/एक्सपीरियंस बोनस सम्बन्धी आदेश को एनएचएम कर्मियों हेतु अविलम्ब लागू किया जाय जो कि अन्य प्रदेशों में एनएचएम कर्मियों को पूर्व में प्राप्त हो चुका है, इन मांगों सहित 9 सूत्रीय मांगों को लेकर 28 मई से 31 मई तक हाथ में काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। अपनी इन्हीं मांगों के लिए समर्थन को एनएचएम संविदा कर्मचारी पूर्व विधायक मनोज तिवारी से मिलने गए। 9 सूत्रीय मांगों के समर्थन में पूर्व विधायक से मिलने वालों में डॉ विशाल शर्मा, योगेश जोशी, दयाल कुमार, योगेश भट्ट, दीपक पंत, हर्ष जोशी शामिल रहे।