9 अक्तूबर से शुरू होगा राष्ट्रीय डाक सप्ताह

देहरादून। डाक विभाग की ओर से 9 से 13 अक्तूबर तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाया जाएगा। इस सप्ताह के दौरान डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।सहायक पोस्ट मास्टर जनरल जीएस राणा ने बताया कि दस अक्तूबर को वित्तीय सशक्तिकरण दिवस मनाया जाएगा, जिसमें सभी जिलों में मेला लगाकर डाक विभाग की सुकन्या समृद्धि योजना, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा के बारे में जानकारी दी जाएगी। 11 अक्तूबर को लोगों और स्कूली बच्चों को डाक टिकटों की जानकारी दी जाएगी। इस दौरान डाक टिकट प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के साथ ही डाक टिकटों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। 12 अक्तूबर को मेला एवं पार्सल दिवस के दौरान थोक ग्राहकों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान किया जाएगा। उप मंडल पर भी विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे।