पिछले 24 घंटे में 91 हजार से ज्यादा आए कोरोना के नए मामले

देश में 57.37 लाख के पार हुए कोरोना मरीज

मृतकों की संख्या 91 हजार पार

नई दिल्ली ,24 सितंबर (आरएनएस)। देश में कोरोना वायरस के मामले बढऩे का सिलसिला जारी है। वहीं संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। पिछले एक दिन के दौरान कोरोना के 91,186 नए मामले सामने आए हैं और 1184 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले एक दिन में शाम पांच बजे तक देश में 91,186 नए मामले सामने आए हैं जबकि 1184 लोगों की मौत हो गई है। वहीं भारत में कुल संक्रमित मामलों की संख्या 57,37,197 पहुंच गई है। इसमें सक्रिय मामलों की संख्या 9,70,828 यानि 16.86 प्रतिशत है, जिनका इलाज चल रहा है। जबकि 46,74,346 मरीज ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है या फिर देश छोडक़र चले गए हैं। देश में कोविड-19 से होने वाली मौतों की दर 1.59 प्रतिशत है। भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार, 23 अगस्त को 30 लाख के पार, पांच सितंबर को 40 लाख के पार और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 23 सितम्बर तक कुल 6,74,36,031 नमूनों की जांच की गई, इनमें से 11,56,569 नमूनों की जांच बुधवार को ही की गई।
एक दिन में दस राज्यों से आए 75 फीसदी मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 संक्रमण के सामने आए 91,186 मामलों में 75 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, उत्तरप्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली और छत्तीसगढ़ समेत 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश से आए हैं । इस सूची में महाराष्ट्र शीर्ष स्थान पर है। महाराष्ट्र में 21,000 से ज्यादा मामले आए हैं। इसके बाद आंध्रप्रदेश और कर्नाटक हैं, जहां से क्रमश: 7,000 और 6,000 से अधिक मामले आए हैं । मंत्रालय ने कहा कि 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश में महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, उत्तरप्रदेश, तमिलनाडु, ओडिशा, दिल्ली, केरल, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ हैं। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 से एक दिन में 1184 लोगों की मौत हो गयी और इनमें से 83 प्रतिशत मौतें 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश यानि महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, पंजाब, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली और हरियाणा में हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि महाराष्ट्र में 479 मरीजों की मौत हो गयी जिसके बाद उत्तरप्रदेश और पंजाब में क्रमश: 87 और 64 लोगों की मौत हुई। देश में जांच की क्षमता में भी व्यापक स्तर पर बढ़ोतरी हुई है। वर्तमान में कुल 1810 प्रयोगशालाएं हैं, जिनमें 1082 सरकारी और 728 निजी हैं।