90 टिन अवैध लीसे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, वाहन सीज

अल्मोड़ा। प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद में चलाये जा रहे वाहन चैकिंग अभियान के अन्तर्गत आज दिनाॅक- 03.10.2020 को थानाध्यक्ष चौखुटिया अशोक काण्डपाल, का0 दीपक कुमार द्वारा वाहन चैकिंग करने के दौरान पिकप संख्या- यूके-04सीबी-1950 से 90 टिन अवैध लीसा (कीमत- 90,000 रूपया) बरामद किया।
उक्त सम्बन्ध में थानाध्यक्ष चौखुटिया अशोक काण्डपाल ने बताया कि पिकप जो कि गैरखेत तहसील स्याल्दे से जौरासी डीपो की ओर आ रहा था, दौराने चैकिंग चाॅदीखेत चौखुटिया में पिकप में सवार चालक नरेन्द्र सिंह पुत्र हरीश सिंह निवासी- ग्राम फरीका पो0 जौरासी चौखुटिया, मनोज सिंह पुत्र स्व0 मदन सिंह निवासी- ग्राम सीमा पो0 गैरखेत को लीसे के सम्बन्ध में वैध कागजात दिखाने को कहा गया। कागजात न दिखा पाने एवं अवैध रूप से लीसे की तस्करी करते पाये जाने पर दोनों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व वन अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। लीसा परिवहन को प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया है।


error: Share this page as it is...!!!!