9 ग्राम स्मैक सहित एक गिरफ्तार

हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 9 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नशा कारोबारियों की धरपकड़ के लिए ज्वालापुर कोतवाली पुलिस द्वारा कई टीमों का गठन किया गया है। अभियान के तहत रेल चौकी प्रभारी एसआई प्रवीण रावत ने सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ लालपुर नहर पटरी के पास चेकिंग के दौरान मोहसीन निवासी पीठ बाजार ज्वालापुर को स्मैक सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 9 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि आरोपी मादक पदार्थो की बिक्री के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस टीम में कांस्टेबल निर्मल सिंह, आलोक नेगी, गणेश तोमर आदि शामिल रहे।