आठवीं कक्षा के छात्र की स्कूल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

रुद्रपुर।  रुद्रपुर के मोहल्ला कानून गोयान निवासी 12 वर्षीय मोक्ष गुप्ता पुत्र सुबोध गुप्ता गोविंद बल्लभ पंत स्कूल में आठवीं का छात्र था। रोजाना की तरह वह अपने स्कूल गया था। जहां मिड डे मील भोजन खाने के दौरान उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर परिजनों ने स्कूल में जमकर हंगामा मचाया। परिजनों ने स्कूल के शिक्षकों पर मारपीट का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि मारपीट के चलते ही बच्चे की मौत हुई है। सूचना पर एएसपी अभय सिंह पुलिस टीम के साथ स्कूल पहुंच गए। उन्होंने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे एएसपी अभय सिंह ने बताया कि छात्र के शव को कब्जे में ले लिया गया है। पंचायतनामा की कार्रवाई चल रही है। मामले में अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने के बाद ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दरअसल छात्र एमडीएम का भोजन लेने लाइन में खड़ा था, जहां वह गश खाकर फर्श पर गिर गया। इसके बाद उसे तहसील रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं छात्र के पिता का कहना है कि मेरे बेटे के चेहरे पर चोट के निशान हैं। इससे साफ पता चलता है कि उसके साथ मारपीट हुई है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हम आरोपी शिक्षक के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपेंगे।