आठ माह से फरार चोरी का आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा

विकासनगर। पिछले आठ माह से चोरी के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने एक लोहे का जैक बरामद किया है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
जुलाई 2021 में कोतवाली विकासनगर क्षेत्र अंतर्गत हुई चोरी की वारदात के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें आठ सितंबर को पुलिस ने दो आरोपियों इसरार और मोहम्मद हाशिम को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन एक आरोपी सेहवान पुत्र नूरदीन निवासी जीवनगढ़ विकासनगर पिछले आठ महीने से फरार चल रहा था। जिनकी गिरफ्तारी के भरसक प्रयास कर रही पुलिस को मुखबिर ने क्षेत्र में फिर से सक्रिय होने की सूचना दी। जिस पर पुलिस ने आरोपी सेहवान को लोहे के जैक के साथ मंगलवार देर रात को जीवनगढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाल रविंद्र शाह ने बताया कि आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। बताया कि आरोपी कोतवाली क्षेत्र में चोरी करने के कई मामलों में पहले भी जेल जा चुका है। पुलिस की टीम में एसआई दीपक द्विवेदी, कांस्टेबल सोहन व मुकेश शामिल रहे।