83 बल्ली तुन की लकड़ी के साथ 3 अभियुक्त गिरफ्तार

अल्मोड़ा। पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को खनिज पदार्थों/वन सम्पदा के अवैध परिवहन के विरूद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं। आज 2 जून को थाना चौखुटिया पुलिस द्वारा खीम सिंह मेहरा (30 वर्ष) पुत्र गोपाल सिंह मेहरा निवासी ग्राम ढनाड पोस्ट तड़ागताल थाना चौखुटिया जनपद अल्मोड़ा, श्याम सिंह मेहरा (52 वर्ष) पुत्र पदम सिंह मेहरा निवासी ग्राम न्यौनी तहसील चौखुटिया जिला अल्मोड़ा और नंदन सिंह (70 वर्ष) पुत्र गंगा सिंह निवासी ग्राम ढनाड पोस्ट तड़ागताल थाना चौखुटिया जनपद अल्मोड़ा को वाहन पिकअप UK01CA-1346 में 83 बल्लियां तुन की लकड़ी (कीमत 80 हजार रुपये) अवैध परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में थाना चौखुटिया में भारतीय वन अधिनियम, आपदा प्रबंधन अधिनियम, महामारी अधिनियम उपरोक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर उक्त वाहन को मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत सीज किया गया।
बरामदा लकड़ी वन संपदा होने के कारण वन विभाग से संपर्क कर मुकदमे में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष चौखुटिया अशोक काण्डपाल ने बताया कि उपरोक्त अभियुक्तगण तुन की बल्लियों को बेचने के लिए तड़ागताल से चौखुटिया की तरफ ला रहे थे।

गिरफ्तारी टीम में ये रहे शामिल
अशोक कांडपाल थानाध्यक्ष चौखुटिया
आरक्षी नापु0 मौo अजीम
आरक्षी 25 नापु0 अनीश अहमद
आरक्षी नापु0 अनिल कुमार

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!