8 लाख की सडक़ एक साल में ही क्षतिग्रस्त
रुडकी। रुडक़ी के मतलबपुर वार्ड में एक साल पहले बनाई गई आठ लाख की सडक़ का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि बजट कम होने के कारण सडक़ का कार्य पूरा नहीं हो पाया था। सडक़ के कार्य को पूरा करने के लिए फिर से वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया है। वहीं क्षतिग्रस्त सडक़ की मरम्मत भी उस दौरान करा दी जाएगी। रामनगर से सलेमपुर जाने वाले मार्ग पर नगर निगम द्वारा बनाई गई सडक़ बनने के कुछ ही महीनों बाद उखडऩी शुरू हो गई थी। जबकि विश्वकर्मा चौक के निकट किया गया पैच वर्क भी कुछ ही दिनों में टूट गया था। ऐसा ही एक नया मामला फिर से सामने आया है। जिसमें आठ लाख की सडक़ एक साल में ही क्षतिग्रस्त हो गई। यह सडक़ रुडक़ी के मतलब पुर वार्ड स्थित सरस्वती विहार कॉलोनी की है। सडक़ का एक हिस्सा पूरी तो है धंस चुका है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि सडक़ के धंसे हुए हिस्से के कारण कई लोग गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट ने बताया कि जिस दौरान यह सडक़ बनाई गई थी। ठेकेदार को इसमें बहुत अधिक भरान कराना पड़ा था। जिसके चलते ठेकेदार द्वारा तय बजट की राशि से अधिक धनराशि इस सडक़ निर्माण में लगनी थी। उन्होंने बताया कि ठेकेदार ने भी सडक़ का कार्य पूर्ण नहीं किया है। सडक़ का वर्क आर्डर अभी जारी कर दिया गया है। सडक़ का बचा हुआ कार्य ठेकेदार द्वारा जल्द किया जाएगा। साथ ही धंसी सडक़ की मरम्मत का कार्य भी ठेकेदार को करने के निर्देश दे दिए गए हैं।