7 महिलाओं सहित 12 जेबकतरे पकड़े
हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने यात्री सीजन में भीड़भाड़ का फायदा उठाकर जेबतराशी व टप्पेबाजी के इरादे से आए 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में सात महिलाएं भी शामिल हैं। कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि चारधाम यात्रा सीजन एवं स्नान पर्वो के दृष्टिगत पुलिस टीमों का गठन कर संदिग्ध व्यक्तियों व जेबकतरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पुलिस टीमों ने विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाते हुए रोड़वेज बस स्टैण्ड, हरकी पैडी क्षेत्र में कांगडा पुल के नीचे गुरूनानक लंगर के पास से 7 महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपी दिल्ली व हरियाणा के रहने वाले हैं। आरोपियों के कब्जे से ब्लेड व कटर आदि बरामद हुए हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि सभी जेबतराशी व टप्पेबाजी के इरादे से हरिद्वार आए हैं। पुलिस टीम में मायापुर चौकी प्रभारी एसआई संतोष सेमवाल, एसआई किरन गुंसाई, कांस्टेबल सतीश नौटियाल, महिला कांस्टेबल अनिता थापा, संगीता पाल, हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी मुकेश थलेड़ी, एचसीपी राधाकृष्ण रतूड़ी, कांस्टेबल अशोक सिह, रविपन्त, मानसिह, महीपाल सिह, राजरानी, पुष्पा देवी आदि शामिल रहे।