छह माह में होगा बिगड़ी हुई टीबी का इलाज

हरिद्वार(आरएनएस)। बिगड़ी हुई टीबी के मरीजों के लिए बड़ी राहत की खबर है, अब तक जहां इस टीबी के इलाज में डेढ़ साल तक का समय लगता था। वहीं अब नया उपचार पद्धति आने के बाद यह अवधि घटकर केवल छह माह रह गई है। शुक्रवार को जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा की अध्यक्षता में जिला क्षयरोग केंद्र, में इस नवीनतम उपचार पद्धति विधिवत उद्घाटन किया गया। डॉ. वर्मा ने बताया कि यह नया इलाज न केवल कम समय में परिणाम देगा, बल्कि मरीजों को पहले की तुलना में कम तकलीफ भी होगी। उन्होंने कहा कि पहले एमडीआर टीबी का इलाज लंबा और पीड़ादायक हुआ करता था, पर अब यह प्रक्रिया सरल और प्रभावी हो गई है। कार्यक्रम में जिला क्षयरोग केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ. शादाब सिद्दीकी, डीपीएस अवनीश कुमार, डीपीसी अनिल नेगी, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक मोहम्मद सलीम और सौरभ कुमार सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।