छह साल के बच्चे के घुटने का पहली बार ऑपरेशन

देहरादून। दून अस्पताल के हड्डी रोग विभाग के डाक्टरों ने बच्चे के घुटने का जटिल ऑपरेशन कर सफलता हासिल की है। दावा किया गया कि छह साल के बच्चे का यह पहला ऑपरेशन है, अभी तक केवल नौ साल के बच्चे का ऐसा ऑपरेशन हुआ था।
त्यागी रोड निवासी लखीराम भट्ट के छह साल के बेटे आरव भट्ट के घुटने में चोट लग गई थी। जिसे एसीएल एवलजन नामक गंभीर बीमारी हो गई थी। एचओडी डा. अनिल जोशी, वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. पवनीश लोहान, डॉ विक्रांत और डा. संदीप रमोला, एनेसथेटिक्स डा. अतुल कुमार सिंह, सिस्टर गुड्डी, भारती की टीम ने सफलतापूर्वक ऑर्थोस्कोपिक एसीएल फिक्सेशन किया। दावा है कि अभी तक इतने छोटे बच्चे का ऑपरेशन नहीं किया गया। प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना, एमएस डा. केसी पंत, डिप्टी एमएस डा. एनएस खत्री ने टीम को बधाई दी है।