
विकासनगर। कोतवाली पुलिस ने सोमवार देर रात को स्मैक तस्करी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 6.60 स्मैक बरामद की है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया। बाजार चौकी पुलिस की टीम देर रात को गश्त कर रही थी। इस दौरान एक पब्लिक स्कूल के समीप आरोपी युवक संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते हुए पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली। जिसके पास से पुलिस ने स्मैक बरामद की। आरोपी आशूखान पुत्र मो. इकबाल निवासी मुस्लिम बस्ती विकासनगर ने पुलिस को बताया कि वह रात में ग्राहक की तलाश में निकला था। लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस की टीम में चौकी प्रभारी विकासनगर अर्जुन सिंह गुसांई, कांस्टेबल त्रेपन व कपिल रावत शामिल रहे।
