5 सूत्रीय मांग को लेकर जल संस्थान संविदा कर्मियों का प्रदर्शन
पिथौरागढ़। पांच सूत्रीय मांग को जल संस्थान संविदा कर्मियों का कार्य बहिष्कार दूसरे दिन भी जारी रहा। कर्मियों ने कहा सालों से शासन-प्रशासन उनका उत्पीड़न करती आई है। इसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, वे पीछे नहीं हटेंगे।
शुक्रवार को संगठन के शाखा अध्यक्ष सुरेश चंद्र भट्ट के नेतृत्व में कर्मी जल संस्थान कार्यालय में एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। कर्मियों ने शासन-प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा ने तो उन्हें कार्यनुसार वेतन ही मिलता है और न ही उन्हें अवकाश। सप्ताह के सात दिनों अल्प वेतनमान में कर्मी दस से 12 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं। इसके बाद भी सरकार उनकी सुध नहीं लेती। भट्ट ने कहा लंबे समय से संगठन विभिन्न मांगों को लेकर संघर्षरत हैं, लेकिन उनकी समस्या सुनने को कोई तैयार नहीं है। कहा कई कर्मी अल्प वेतनमान में 25-25 सालों से कार्यरत हैं, लेकिन उनके नियमितिकरण या फिर वेतन वृद्धि को लेकर आज तक सरकार ने कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया। कहा महंगाई के इस दौर में कर्मियों के लिए परिवार का भरण-पौषण मुश्किल हो गया है। कहा जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मान लेती वे कार्य बहिष्कार में डटे रहेंगे।