पांच हजार का इनामी दिल्ली से गिरफ्तार

रुड़की। पुलिस ने पांच हजार के इनामी को दिल्ली के कश्मीरी गेट से धर दबोचा। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। इनामी की तलाश को पूर्व में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना समेत अन्य संभावित ठिकानों पर भी दबिश दी गई थी। नाबालिग को भी बरामद कर लिया गया है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। जांच में सामने आया था कि मीर मुमताज उर्फ अमीर राजन पुत्र मीर रज्जाक निवासी मीर मोहल्ला मस्जिद पुराना बाजार जिला भद्रक उड़ीसा नाबालिग के अपरहण में शामिल है। एसएसपी अजय सिंह की ओर से मीर मुमताज पर पांच हजार का इनाम घोषित किया गया था। वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप तोमर ने बताया कि पांच हजार के इनामी मीर मुमताज को दिल्ली के कश्मीरी गेट से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम में महिला उप निरीक्षक करुणा रौंकली, सीआईए प्रभारी मनोहर भंडारी, सिपाही नितिन और रविंद्र शामिल रहे।