5 दिन से लापता युवक का सुराग नहीं
पिथौरागढ़। अस्कोट से लापता एक 30वर्षीय युवा का चार दिन बाद भी पता नहीं चल सका है।युवक का सुराग नहीं लगने से परेशान परिजनों ने एसपी से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की। नाकोट मझेड़ा के प्रधान निर्मल जोशी के नेतृत्व में लापता युवक के परिजन एसपी लोकेश्वर सिंह से मिले। उन्होंने कहा कि मझेड़ा नाकोट निवासी संतोष कुमार अस्कोट ग्रिफ कैंप में अनुबंध पर बतौर श्रमिक कार्यरत था। वह 4सितंबर से लापता है।मोबाइल में भी संपर्क के प्रयास किए गये फिर भी कुछ पता नहीं चल सका। अस्कोट थाने में गुमशुदगी दर्ज की गई है। मामले में चार दिन बीत जाने के बाद भी उसका सुराग नहीं लगने से अब परिजनों को अनहोनी की आशंका सता रही है। एसपी ने परिजनों को भरोसा दिया है कि इस मामले को पुलिस गंभीरता से लेगी। शीघ्र लापता युवक का पता लगाया जाएगा।इधर मामले में एसपी ने अस्कोट पुलिस को ठोस कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं।