50 लाख हड़पने के आरोप में छह पर मुकदमा

रुड़की।  दो अलग-अलग लोगों ने पुलिस को तहरीर देकर छह लोगों पर धोखाधड़ी कर जमीन का फर्जी एग्रीमेंट कर 50 लाख रुपये हड़पे जाने का आरोप लगाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भगवानपुर थाने में जयवीर सिंह निवासी सम्बलहेड़ी थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर और रामनाथ निवासी नारीवाला जिला सिरमौर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि भगवानपुर क्षेत्र के दो लोगों ने कुछ लोगों से जमीन का सौदा कराया था। जिसके चलते उसके एवज में उन्होंने 50 लाख रुपये भी दिए थे। कुछ दिन बीत जाने के बाद न तो उन्हें जमीनी मिल पाई और न ही पचास लाख रुपये वापस किए गए। ठगी का अहसास होने पर छह लोगों को नामजद करते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि मामला दर्ज करने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है।