4.97 ग्राम स्मैक के साथ दो युवक दबोचे

काशीपुर। गश्त के दौरान पुलिस ने दो युवकों को स्मैक के साथ दबोचा। प्रभारी कोतवाल अनिल जोशी ने बताया कि गश्त के दौरान मोहल्ला पट्टी चौहान निवासी सलीम उर्फ सोनू को 2.90 ग्राम स्मैक, मो फ़ैजल को 2.07 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से न्यायधिश ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया है। अनिल जोशी ने नागिरकों से नशे पर रोक लगाने को पुलिस का सहयोग करने की अपील की है।